Health A to ZWomen and BeautySex and RelationshipWellnessVIDEOSKnow Your DoctorGeneralGhar Ka Doctor

Blood Pressure Control Diet: ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए बैलेंस्ड डाइट कैसी होनी चाहिए?

01:30 AM Feb 24, 2025 IST | Health OPD

Blood Pressure Control Diet: जो लोग ब्लड प्रेशर के शिकार हैं उन्हें चाहिए कि वह एक बैलेंस्ड डाइट लें। जिससे वह अपने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सके और अपने आप को स्वस्थ रखे सकें।

हाई बीपी वाले लोगों के लिए दिल की बीमारी होने का खतरा बना रहता है। ऐसे लोगों को अपने डायट में सैचुरेटिड फैट जैसे कि मक्खन, घी, मलाई आदि का सेवन कम करना चाहिए। क्योंकि इन चीजों का सेवन करने से आपके दिल की नलियों के संकरा होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए आपसे जितना हो सके,  उतना आप अपने डायट में लो फैट डायट लें। 

हाई ब्लड प्रेशर के मरीज क्या खायें

परहेज करें

लो ब्लडप्रेशर के लोगों को किस प्रकार का एक बैलेंस्ड डायट लेना चाहिए।

नोट :  बीपी के पेशेंट को चाहिए कि एक हेल्दी बैलेंस्ड डायट लें । क्योंकि बीपी को कंट्रोल करने में डायट का रोल 50 फीसदी तक होता है। इसके अलावा आपको बाकी का फायदा स्ट्रेस मैनेजमेंट और एक्सर्साइज करने से मिलता है।इसमें आप योगासन, प्राणायाम और मेडिटेशन कर सकते है। आपके लिए खासतौर भ्रामरी प्राणायाम करना फायदेमंद रहेगा।

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

Tags :
BPdiethealth
Next Article