For the best experience, open
https://m.healthopd.com
on your mobile browser.

Coronavirus: 6 फुट की दूरी काफी नहीं, संक्रमण से बचने के लिए इतनी दूरी जरूरी

04:20 PM May 12, 2021 IST | Health OPD
coronavirus  6 फुट की दूरी काफी नहीं  संक्रमण से बचने के लिए इतनी दूरी जरूरी

Coronavirus: कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) में क्या 6 फुट की दूरी काफी है? बिल्कुल नहीं। इसकी नई रिसर्च में सामने आया है कि कोरोना (Coronavirus) से बचने के लिए कम-से-कम 20 फुट की दूरी होना जरूरी है। रिसर्च में यह भी सामने आया है कि छींकने, खांसने और यहां तक कि सामान्य बातचीत के दौरान भी करीब 40,000 बूंदें निकल सकती हैं। ये बूंदें प्रति सेकंड में कुछ मीटर से लेकर कुछ सौ मीटर दूर तक जा सकती हैं। मास्क लगाने से एरोसोल कण के जरिए वायरस के फैलने की संभावना प्रभावी रूप से कम होती है।

इस मामले में बीते दिनों दिल्ली में आयोजित एक वेबिनार में शीर्ष डॉक्टरों ने हिस्सा लिया और कोरोना (Corona) से बचाव के लिए जरूरी तथ्यों पर अपनी राय और निष्कर्ष दिए। इसमें डॉ. हर्ष महाजन (Dr. Harsh Mahajan), संस्थापक, महाजन इमेजिंग, डॉ. नीरज जैन (Dr. Niraj Jain), श्री गंगा राम अस्पताल के चेस्ट मेडिसिन के अध्यक्ष और डॉ. राहुल गुप्ता (Dr. Rahul Gupta), वरिष्ठ फिजिशियन ने मौजूदा हालात पर अनुभव साझा किए।

Oximeter से रीडिंग लेने का तरीका कहीं गलत तो नहीं!

इस पैनल में आईपीई ग्लोबल के प्रबंध निदेशक अश्वजीत सिंह (Ashwajeet Singh, MD, IPL Global) बतौर मॉडरेटर शामिल हुए। इस दौरान डॉ. हर्ष महाजन ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी। समय की जरूरत है कि आप नकाब पहनें क्योंकि यह न केवल खुद की बल्कि आपके आसपास के दूसरे लोगों की भी रक्षा करता है।

वहीं डॉ. नीरज जैन ने इस मामले में अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा खतरनाक है। इसका संक्रमण भी काफी तेजी से फैलता है इसलिए इस बात में कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए कि मामले तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिक चिंता की बात यह है कि पहली लहर के तुलना में इसमें 4-5 दिन संक्रमण काफी खतरनाक स्तर पर होता है और यह दो से तीन सप्ताह तक रहता है।

डॉ. राहुल गुप्ता ने कहा कि ऐसा नहीं कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। हमारे बीच ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने समय रहते समझदारी दिखाई और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया। यही कारण है कि आज वे सुरक्षित हैं। इन नियमों का पालन सख्ती से होना चाहिए। एक मिनट की लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हमें न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी तैयार होना होगा।

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

Tags :