For the best experience, open
https://m.healthopd.com
on your mobile browser.

Vaccination के बाद भी हो सकता है Corona, फिर भी Vaccine जरूरी क्यों?

01:07 PM Apr 14, 2021 IST | Health OPD
vaccination के बाद भी हो सकता है corona  फिर भी vaccine जरूरी क्यों
Illustrative vial of coronavirus vaccine

Coronavirus Vaccine: हाल में ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं, जिनमें कोरोना (Covid19 Vaccine) की एक या फिर दोनों डोज़ लेने के बाद भी लोगों को कोरोना हो गया। इसे लेकर यह सवाल उठ रहा है कि अगर वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने के बावजूद कोरोना हो रहा है तो वैक्सीन लेने का फायदा क्या? या फिर कहीं ऐसा तो नहीं कि वैक्सीन (Vaccination) लेने के बाद कोरोना होने की आशंका बढ़ जाती है? दरअसल, इन सवालों का जवाब जानने से पहले इन्फेक्शन, बीमारी और वैक्सीनेशन (Vaccination) की बारिकियों को जानना बहुत जरूरी है। दरअसल, इन्फेक्शन होने का मतलब यह बिलकुल नहीं है कि आपको बीमारी हो ही। अगर आपकी इम्युनिटी बेहतर है तो आपको बीमारी नहीं होगी। लेकिन जब लक्षण नजर आने लगें, मसलन बुखार, सिरदर्द, गला खराब, जोड़ों में दर्द, डायरिया, महक चले जाना आदि हो जाए तो इसका मतलब है कि बीमारी हो गई है।

क्या वैक्सीन से हो रहा है कोरोना?
वैक्सीन के बावजूद कुछ लोगों को कोरोना होने पर सवाल उठने लगा है कि कहीं वैक्सीनेशन तो कोरोना की वजह नहीं है? तो इसका जवाब है - नहीं। हो सकता है कि जब आप वैक्सीन लगवाने गए, उस दौरान या फिर बाद में किसी कोरोना पीड़ित के संपर्क में आए हों और बीमारी हो गई लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं है कि वैक्सीन लगवाने से कोरोना हो रहा है।

Coronavirus के दौरान व्रत रखते हुए इन बातों का रखें ख्याल

जान बचाने का काम कर ही है वैक्सीन 
अब दूसरा अहम सवाल यह है कि जब वैक्सीन के बावजूद कोरोना हो रहा है तो फिर वैक्सीन लगवाने का क्या फायदा? इसका जवाब यह है कि वैक्सीन बेशक 100 फीसदी तक सुरक्षा नहीं देती लेकिन इससे 72 से 80 फीसदी तक सुरक्षा जरूर मिलती है। वैक्सीन लगने से किस लेवल की सुरक्षा मिलेगी, यह आपके शरीर की इम्युनिटी पर निर्भर करता है। वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना पीड़ित के संपर्क में आने पर भी बीमारी होने के चांस काफी कम हैं क्योंकि वैक्सीन की वजह से शरीर में पहले से ही एंटी-बॉडीज़ बनी होती हैं। अगर इन्फेक्शन हो भी गया तो गंभीर नहीं होगा। अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया, जिसमें वैक्सीन लगने के बाद कोरोना से मौत हो गई। यानी वैक्सीन जान बचाने का काम कर रही है। वैसे, अभी वैक्सीन के असर को बढ़ाने के लिए थर्ड यानी बूस्टर डोज़ पर भी रिसर्च की जा रही है।

Dr. Devi Shetty: सस्ता और बढ़िया इलाज मुहैया कराने की मुहीम

वैक्सीन के बावजूद मास्क लगाना जरूरी  यहां यह ध्यान रखना है कि वैक्सीन लेने के बाद भी पूरी एहतियात बरतें। मास्क लगाएं, हाथ धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग बरतें। इसकी वजह यह है कि आप किसी कोरोना पीड़ित के संपर्क में आए और आपको इन्फेक्शन हो जाए लेकिन वैक्सीन की वजह से लक्षण न हो या बीमारी न हो लेकिन आपके जरिए कोरोना का वायरस दूसरों तक फैल सकता है। यानी आपको दूसरों के इन्फेक्शन की वजह बन सकते हैं।

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

Tags :