Health A to Z | brain related problemsheart related problems
Women and BeautySex and Relationship
Wellness | healthy food
VIDEOSMumma MantraKnow Your DoctorGeneralGhar Ka Doctor

Omicron Treatment: Covid19 के नए Variant Omicron का क्या है इलाज, Dr. M. Wali से इन 10 बिंदुओं में समझें, देखें वीडियो

Omicron Treatment: Know everything about New Covid19 Variant Omicron in just 10 Point coronavirus omicron dr. m wali health opd
01:50 PM Jan 15, 2022 IST | Health OPD

Covid19 New Variant Omicron Treatment: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर देश-दुनिया में चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. हालांकि विशेषज्ञ यह भी बताते हैं कि ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron treatment) अन्य की तुलना में कम घातक है. हांलांकि इसके लक्षण लगभग कोविड19 से मिलते जुलते ही है लेकिन नए मामलों में स्वाद का जाना और गंध न आने की शिकायतें कम मिल रही है. ओमिक्रॉन (omicron treatment) से जुड़े हर सवाल पर का जवाब दे रहे हैं सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एम. वली (Dr. M. Wali). देखें उन्होंने क्या कुछ कहा.

लक्षणों से कैसे समझे
डॉ. एम वली कहते हैं, कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट में अचानक थकान महसूस होने लगती है. इसके अगले दिन बुखार आ जाता है और बदन दर्द होने लगता है लेकिन स्वाद और गंध पूर्व की तरह बनी रहती है. कई मामलो में डायरिया की भी शिकायत देखने को मिली है. लेकिन सिरदर्द, थकान, बदनदर्द इसके प्रमुख लक्षण हैं.

डेल्टा से कम खतरनाक
वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट में ओमिक्रॉन की तुलना में टेस्ट जल्दी चला जाता है. ओमिक्रॉन की तुलना में डेल्टा ज्यादा खतरनाक होता है. इसमें शरीर में ऑक्सीजन लेवल तेजी से कम होने लगता है और सांस लेने में दिक्कत होती है. इसके साथ ही सीने में भी तकलीफ होने लगती है. लेकिन ओमिक्रॉन में ऐसा नहीं है. डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन कम खतरनाक है.

टेस्ट से ज्यादा आइसोलेशन जरूरी
उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन के लक्षण होने पर टेस्ट कराना उतना फायदेमंद नहीं है सबसे जरूरी है सेल्फ आइसोलेशन. लेकिन फिर भी अगर लगता है तो रेपिड टेस्ट यानी आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जा सकता है इसके अलावा एन्टीजन टेस्ट भी किया जा सकता है लेकिन उन्होंने बताया कि इन दोनों टेस्ट से ओमिक्रॉन डायग्नोस नहीं होता. डॉक्टर की सलाह पर टेस्ट करवाया जा सकता है. वहीं अगर आप ट्रेवल कर रहे हैं तो उसके लिए कोविड टेस्ट कराना जरूरी है.

ओमिक्रॉन से जुड़े सभी सवालों के जवाब देखें इस वीडियो में

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं

Next Article