Health A to Z | brain related problemsheart related problems
Women and BeautySex and Relationship
Wellness | healthy food
VIDEOSMumma MantraKnow Your DoctorGeneralGhar Ka Doctor

Video: Positive व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद कितनी देर में होगा Coronavirus!

12:07 PM Apr 19, 2021 IST | Health OPD

Coronavirus Covid19 infection time: देश के प्रतिष्ठित हार्ट केयर सर्जन और प्रेसिडेंट ऑफ हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया, डॉ. के के अग्रवाल (Dr. K. K. Aggarwal, cardiologist, President of the Heart Care Foundation of India)) कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी अति महत्वपूर्ण जानकारी बता रहे हैं। इस वीडियो में डॉ. केके अग्रवाल (Dr. K. K. Aggarwal, cardiologist, New Delhi) बता रहे हैं कि अगर किसी शख्स को कोरोना है (Coronavirus Covid19 infection time) और बाइचांस अगर हम उसके संपर्क में आते हैं तो हमें संक्रमण (Covid19 infection) होगा या नहीं। ये सब उस संक्रमित व्यक्ति के साथ बिताए गए समय (Coronavirus Covid19 infection time) पर निर्भर करता है कि आप संक्रमित व्यक्ति से कितनी देर तक मिले हैं और इस दौरान आपने क्या सावधानियां बरती हैं…

डॉ. केके अग्रवाल ((Dr. K. K. Aggarwal) बता रहे हैं कि लोगों के मन में इस बात कन्फ्यूजन है कि अगर किसी कोरोना वायरस संक्रमित (Coronavirus Positive) व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो हमारे अंदर कोरोना का संक्रमण डेवलप होने में कितना समय लगेगा। डॉ. अग्रवाल बता रहे हैं कि अगर आप भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाते हैं तो आपको कोरोना के दौरान किन सावधानियों को बरतना है। कॉन्टेक्ट टाइम मिनिमम 10 मिनट और मैक्सिम टाइम 30 मिनट का है।

https://www.youtube.com/watch?v=tWJy5-7GkwY

डॉ. केके अग्रवाल के मुताबिक अगर आप आधे घंटे से ज्यादा समय किसी के साथ बिताते हैं तो कोरोना होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। अगर आधे घंटे से कम समय होते हैं तो कोरोना होने का खतरा कम होगा, लेकिन इसके साथ ही आपको सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना है। समय-समय पर हाथ धोते रहें। मास्क जरूर पहने और चीजों को लेते या देते वक्त सैनेटाइज करना न भूलें।

बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर, कोरोना की पहली लहर से काफी खतरनाक मानी जा रही है। ऐसे में आपको पहले से अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें और हाथों को साबुन से धोएं।

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।  

Tags :
coronacoronaviruscovid19
Next Article