For the best experience, open
https://m.healthopd.com
on your mobile browser.

Effects of Mobile and Laptop on Skin; चेहरे की सुंदरता खत्म कर सकता है मोबाइल-लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल

01:30 AM Feb 25, 2025 IST | Health OPD
effects of mobile and laptop on skin  चेहरे की सुंदरता खत्म कर सकता है मोबाइल लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल करना न सिर्फ आपकी आंखों पर बुरा प्रभाव डालता है बल्कि यह हमारी स्किन के लिए भी हानिकारक होता है।

Effects of Mobile and Laptop on Skin: जो लोग अपना ज्यादातर समय टीवी कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल पर व्यतीत करते हैं। तो इससे ना केवल आपकी आंखों को नुकसान पहुंचता है बल्कि इसके साथ ही यह आपके स्किन को भी डैमेज करता है। क्योंकि इनके अधिक इस्तेमाल किए जाने से चेहरे पर हानिकारक किरणें पड़ती हैं। जिससे आपको पिंपल्स होना, कम उम्र में झुर्रियां और स्किन ऑयली होना आदि इन सभी समस्याओं से जूझना पड़ सकता हैं। ऐसे में आपको चाहिए कि आप कुछ घरेलू नुस्खे को अपनाकर अपने चेहरे को नुकसान होने से बचाएं। तो आइए जानते हैं -

 Ayurvedic oils for body massage: इन आयुर्वेदिक तेलों से करें शरीर की मालिश

1) आपको अपने स्किन की समस्याओं को कम करने के लिए चेहरे को ताजे साफ और ठंडे पानी से बार-बार धोना चाहिए।

2) दिन भर के काम को करने के बाद शाम को चेहरे पर कुछ टाइम के लिए एक बर्फ का टुकड़ा लेकर रखना चाहिए। इससे आपके स्किन के ऊपर हुए सनबर्न के नुकसान से भी राहत मिलेगी और साथ ही त्वचा की नमी बनी रहेगी है।

3) टमाटर का पेस्ट चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन साफ होती है और ग्लो भी करती है।

4) चेहरे पर से ऑयल को हटाने के लिए गुलाब जल में थोड़ा सा तरबूज का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद ताजे साफ पानी से चेहरा धो लें। यह स्किन पर से ऑयल को हटाने में मदद करता है।

5) एक मुट्ठी तिल को लेकर पीस लें। फिर इस पिसे हुए तिल में आधे कप पानी मिलाकर 2 घंटे के लिए रख दें। इसके बाद इस पानी को अच्छे से मिलाते हुए छान लें। फिर इस छाने हुए पानी से अपने चेहरे को साफ करें। इससे आपकी स्किन में ताजगी आती है।

6) चेहरे को डैमेज होने से बचाने के लिए एक चम्मच शहद में दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। इसे रोजाना चेहरे पर लगाएं आपका चेहरा साफ, ग्लो और चमकदार दिखने लगता है।

7) पिंपल की समस्या ऑइली स्किन वालों को ज्यादा होती हैं। इसके लिए आप दही में खीरे के पल्प को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर धो लें। ऐसा करने से आपको ऑयली स्किन और पिंपल से छुटकारा मिलता है।

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

Tags :