Holi Skincare Tips: होली के रंगों से बालों और स्किन को कैसे बचाएं!
Holi Skincare Tips: होली के रंगों से अपने बालों और स्किन को कैसे बचाएं. कई बार देखने में आया है कि होली खेलने के बाद त्वचा रूखी बेजान और बाल भी ड्राय हो जाते हैं. कई बार शैंपू करने और फेसवॉश, मॉइस्चराज़र से भी ये ड्रायनेस खत्म नहीं होती. ऐसे में क्या टिप्स (Holi Skincare tips) हैं जो बालों और स्किन को होली के रंगों से बचा सकते हैं. इस बारे में हेल्थ ओपीडी ने स्किन स्पेशलिस्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अवन्तिका मित्तल से बात की.
होली के रंगों से अपने आप बचाने के लिए सबसे पहला टिप्स है कि होली खेलने जाने से पहले अपने बालों और स्किन पर अच्छे से कोकोनट ऑइल लगा लें. इससे रंग आपकी स्किन और बालों को डेमेज नहीं करेगा और नहाने के दौरान ये रंग आसानी से निकल जाएगा.
अपने बालों को बांध लें. स्कार्फ या कैप का भी उपयोग किया जा सकता है. फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें. होली खेलने के दौरान हर कुछ देर में अपने ऊपर पानी गेरते रहें. इससे रंग जमेगा नहीं.
नहाने के दौरान साबुन से स्किन को बहुत ज्यादा रब नहीं करें. इसकी जगह गर्म पानी, नारियल का तेल और कॉटन की सहायता से रंग को निकाले.
देखें वीडियो-