क्या Periods के दौरान Coronavirus Vaccine लेना सुरक्षित है?
coronavirus vaccine in periods: 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस (coronavirus vaccine in periods:) से लड़ने के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। इससे कोविड-19 से लड़ने में मदद मिलेगी। लेकिन इधर सोशल मीडिया पर एक मैसेज सर्कुलेट हो रहा है। इसमें कहा गया है कि पीरियड्स (coronavirus vaccine in periods:) के दौरान वैक्सीन लेना सेफ नहीं है। ऐसे में महिलाओं में वैक्सीन को लेकर कई तरह की शंका पैदा हो गई है। लेकिन एक्सपर्ट्स ने इस मैसेज को पूरी तरफ गलत बताया है और वैक्सीन को लेकर इस तरह की अफवाहों से दूर रहने को कहा है।
क्या लिखा है मैसेज में
वॉट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया सोर्स के जरिए फैलाए जा रहे मैसेज में लिखा हैः 1 मई से 18 साल से ज्यादा वाले लोगों को टीका लगना चालू हो जाएगा। इसमें लड़कियों के लिए खास बात बताई गई है कि उनके पीरियड्स के 5 दिन पहले और 5 दिन बाद तक वैक्सीन न लगवाएं। दरअसल, पीरियड्स के दौरान हमारी प्रतिरक्षा (इम्यूनिटी) शक्ति कम हो जाती है। पहला टीका लगने से इम्यूनिटी कम हो जाती है इसलिए यदि पीरियड्स के दौरान टीकाकरण कराया जाता है तो खतरा बढ़ होता है। इसलिए लड़कियां इस दौरान टीका न लगवाएं।
अपोलो हॉस्पीटल में सीनियर गाइनिकॉलजिस्ट डॉ. शीतल अग्रवाल का कहना है कि सोशल मीडिया में जो मैसेज चल रहा है, इसमें बिलकुल सचाई नहीं है। इसमें बताई गई दोनों ही बातें गलत हैं। पहली यह कि पीरियड्स के दौरान इम्युनिटी कमजोर हो जाती है और दूसरी यह कि वैक्सीन लगवाने से भी इम्यूनिटी कम होती है। इस तरह के किसी भी गलत मैसेज के चक्कर में आ आएं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।
डॉ. अग्रवाल के अनुसार, पीरियड्स एक नेचरल प्रक्रिया है। इस दौरान आजकल लड़कियां और महिलाएं घर के और बाहर के सारे काम करती हैं। उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आती। ऐसे में कोरोना वैक्सीन से भी डरने की जरूरत नहीं है। यह भी किसी तरह का नेगेटिव असर नहीं डालनेवाली। अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लें। कुछ महिलाओं ने कोविड-19 होने के बाद पीरियड्स के आगे-पीछे होने जैसी समस्याएं बताई हैं लेकिन अभी तक इनके कोविड-19 से संबंध साबित नहीं हुआ है और न ही ऐसी कोई स्टडी हुई है। ज्यादा मुमकिन है कि ऐसा तनाव की वजह से हुआ हो। इस तरह की बातों से डरे नहीं और जब आपको मौका मिले, वैक्सीन जरूर लगवाएं।
Coronavirus: Six Minute Walk Test बचा सकता है जिंदगी
Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।