For the best experience, open
https://m.healthopd.com
on your mobile browser.

Oily Skin Remedies: ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के 5 जबरदस्ट नुस्खे...

Oily Skin Remedies: ऑइली स्किन (Oily Skin Remedies) से छुटकारा पाने के लिए सबसे आसान और घरेलू उपाय है, मुलतानी मिट्टी।
11:46 PM May 01, 2024 IST | Health OPD
oily skin remedies  ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के 5 जबरदस्ट नुस्खे
Skin Care Tips in Hindi: ऑइली स्किन (Oily Skin Remedies) से छुटकारा पाने के लिए सबसे आसान और घरेलू उपाय है, मुलतानी मिट्टी।

Oily Skin Remedies: स्किन ऑयली होने से चेहरे पर पिंपल्स और मुहांसे होने की आशंका ज्यादा रहती है। कई बार ज्यादा तेल, घी या मसालेदार भोजन करने या फिर मौसमी बदलाव से भी त्वचा तैलीय हो जाती है, जो कील-मुहांसों (pimples) की दिक्कत की वजह बनती है। इससे त्वचा की गंदगी चहेरे पर मुहांसों के रूप में बाहर निकलती है। इससे बचने के लिए ये 5 घरेलू टिप्स (Oily Skin Remedies) जरूर फॉलो करेंः

1 मुल्तानी मिट्टी - ऑयली स्किन (Oily Skin Remedies) से छुटकारा पाने के लिए सबसे आसान और घरेलू उपाय है, मुल्तानी मिट्टी। मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग तैलीय स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। मुल्तानी मिट्टी को गुलाबजल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें। ऐसा करने से तेल आपकी स्किन से बाहर निकल आता है और आपकी स्किन मुलायम और चमकदार बनती है।

2 दही -  दही भी ऑयली स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। दही आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाने का काम करता है। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील (सेंसिटिव स्किन) है, तो आप इसे इस तरह यूज कर सकते हैं। दही के साथ बेसन मिलाकर एक पैक तैयार कर इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने तक इसे लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल खत्म होता है और आपका चेहरा सॉफ्ट और ग्लोइंग होता है।

3 आलू - ऑयली स्किन वालों के लिए आलू का रस भी काफी फायदेमंद होता है। आलू का रस निकालकर चेहरे पर लगाकर इसे सूखने दें या फिर आप आलू को पीसकर भी अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगा सकते हैं। आलू चेहरे से पिंपल्स और दाग-धब्बों को कम करने में मददगार होता और चेहरे में निखार भी लाता है।

4 नींबू - नींबू में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। यह अम्लीय होता है, जो आपकी त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को बाहर निकालने में काफी कारगर होता है। बेसन में नींबू निचोड़कर पैक तैयार करें और चेहरे पर इसे लगाएं और सूखने के लिए इसे चेहरे पर ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा लें। नींबू आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाने के साथ-साथ चेहरे के दाग-धब्बे और पिंपल को भी खत्म करता है और चेहरे पर नेचरल ग्लो लाता है।

5 अंडा -  ऑयली स्किन वालों के लिए अंडे का यूज करना भी काफी फायदेमंद साबित होता है। अंडे का सफेद भाग निकालकर उसे चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए लिये छोड़ दें। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपके चेहरे से न केवल एक्स्ट्रा ऑयल साफ होगा बल्कि स्किन भी चमकदार बनेगी।

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

Tags :