जानें Parenting के 5 important 'C'
पैरंटिंग से जुड़े 5 'C' बहुत अहम हैं। अगर इन 'C' पर ध्यान दिया जाए तो पैरंट्स बच्चों की बेहतरीन परवरिश कर सकते हैं। जानते हैं टॉप 5 'C' के बारे मेंः
1. Communication: पैरंट्स के लिए बहुत जरूरी है कि बच्चों से कम्युनिकेशन बनाए रखें। दरअसल, पैरंट्स और बच्चों के बीच बॉन्डिंग के लिए भी रेग्युलर कम्युनिकेशन जरूरी है। ऐसे में बच्चे को जब भी कोई दिक्कत होगी तो वह परेशानी पैरंट्स से ही आकर शेयर करेगा। ऐसा होगा तो पैरंट्स को बच्चे की हर गतिविधि की जानकारी रहेगी और बच्चा भी पैरंट्स पर भरोसा बनाए रखेगा।
2. Coach/Guide: आजकल कहा जाता है कि पैरंट्स को बच्चे का दोस्त बनना चाहिए। यह बात काफी हद तक सही लेकिन जितना जरूरी पैरंट्स के लिए बच्चे के साथ दोस्ताना रवैया रखना है, उतना ही जरूरी है कि पैरंट्स बच्चे के कोच या गाइड बनें। इसी वजह यह है कि बच्चे को दोस्त तो बहुत सारे मिल जाते हैं लेकिन पैरंट्स एक ही मिलते हैं और वे ही सही गाइडेंस भी दे सकते हैं।
3. Care: पैरंट्स बच्चे की केयर तो खूब करते हैं। इतना करते हैं कि खुद को भी पूरी तरह भूल जाते हैं लेकिन बहुत जरूरी है कि बच्चे के साथ-साथ पैरंट्स अपनी भी केयर करें। माना जाता है कि अगर पैरंट्स खुशहाल हैं और संतुष्ट हैं तो वे बच्चे की परवरिश भी बेहतर कर सकते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पैरंट्स खुद की भी केयर करें।
4. Community: आजकल परिवार छोटे हो गए हैं। साथ ही, सिंगल चाइल्ड का चलन भी जोरों पर है। फिर दोनों पैरंट्स के वर्किंग होने से बच्चा अक्सर अकेला महसूस करने लगता है। ऐसे में बच्चे के अकेलेपन को दूर करने का जिम्मा पैंरट्स का है। पैरंट्स को बच्चे को दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों की कम्युनिटी देनी चाहिए।
5. Commitment: पैरंट्स को बच्चे के साथ खुद के लिए भी कमिटमेंट जरूरी रखना चाहिए। जब आप अपने लिए प्रतिबद्ध और ईमानदार होंगे, तभी बच्चे के साथ भी ईमानदारी बरतेंगे।पैरंटिंग के ये 5 important 'C' पैरंट्स की राह आसान कर देंगे।
Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।