Health A to ZWomen and BeautySex and RelationshipWellnessVIDEOSKnow Your DoctorGeneralGhar Ka Doctor

newborn baby care: नवजात बच्चे को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत क्यों होती है?

01:30 PM Mar 01, 2025 IST | Health OPD

newborn baby care: पहली बार मां बनने वाली महिला का भी बच्चे के साथ ही जन्म होता है। क्योंकि पहली बार बच्चे को जन्म देने तक उसे बेबी केयर का कोई अनुभव नहीं होता है। नवजात शिशु की देखभाल करना बहुत सावधानी भरा काम होता है। बेबी केयर टिप्स के बारे में जानकारी उनके लिए जरूरी होती है, जो पहली बार मां बनती हैं। बेबी हेल्थ केयर टिप्स की जानकारी हर मां को होनी चाहिए। नवजात शिशु की देखभाल के लिए उसके खान-पान, पोषण और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होता है।

समय-पूर्व पैदा हुए बच्चे की खास देखभाल हॉस्पिटल से ही शुरू हो जाती है। सामान्य पोस्टनेटल वार्ड के अलावा कुछ मामलों में स्पेशलिस्ट न्यूबॉर्न एरिया में शिशु की देखभाल की जाती है। ऐसे शिशु को स्पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत होती है।

एक्स्ट्रा केयर

Next Article