Health A to ZWomen and BeautySex and RelationshipWellnessVIDEOSKnow Your DoctorGeneralGhar Ka Doctor

Peanut and Jaggery: मूंगफली और गुड़ है थकान मिटाने का अचूक नुस्खा

01:30 PM Mar 18, 2025 IST | Vijay Dadwal
Peanut and Jaggery Energy Booster

Peanut and Jaggery: हमारी रोजाना की ज़िंदगी में शारीरिक और मानसिक थकान आम समस्या बन चुकी है। भागदौड़ भरी दिनचर्या, तनाव, और अनियमित खानपान की वजह से शरीर जल्दी थक जाता है। कई बार हम इस थकान को दूर करने के लिए चाय, कॉफी या एनर्जी ड्रिंक का सहारा लेते हैं, लेकिन ये सिर्फ़ कुछ समय के लिए राहत देते हैं और लंबे समय में नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में यदि आप एक प्राकृतिक और स्वास्थ्यवर्धक उपाय चाहते हैं, तो मूंगफली और गुड़ (Peanut and Jaggery ) का सेवन सबसे बेहतरीन विकल्प है।

मूंगफली और गुड़ का कॉम्बो एनर्जी का बढ़िया सोर्स है, जिसे आप बिना किसी झंझट के आसानी से अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं। यह न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि इसके अनगिनत स्वास्थ्य लाभ भी हैं।
मूंगफली और गुड़: एनर्जी का कुदरती सोर्स

मूंगफली और गुड़ का मेल आयुर्वेद और पारंपरिक भारतीय आहार में लंबे समय से अपनी खास जगह बनाए हुए है। मूंगफली प्रोटीन और हेल्दी फैट्स से भरपूर होती है, जबकि गुड़ कार्बोहाइड्रेट और मिनरल्स का खज़ाना है। जब इन दोनों को एक साथ खाया जाता है, तो यह शरीर को तुरंत एनर्जी देता है और थकान को दूर करता है।

Sexual Health and Mental Wellness: क्या में जुड़े हैं सेक्स और मेंटल हेल्थ के तार 

1. ऊर्जा देने वाला खाद्य पदार्थ
गुड़ प्राकृतिक रूप से ग्लूकोज और सुक्रोज से भरपूर होता है, जो शरीर को तुरंत एनर्जी देता है। मूंगफली में मौजूद हेल्दी फैट और प्रोटीन धीमी गति से पचते हैं, जिससे शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा मिलती रहती है। यह कॉफी या चाय के विपरीत एक स्थायी ऊर्जा स्रोत प्रदान करता है, जिससे ऊर्जा का स्तर लंबे समय तक संतुलित बना रहता है।

2. शारीरिक थकान से राहत
जब हम अधिक परिश्रम करते हैं, तो शरीर में मौजूद ग्लाइकोजन (एक प्रकार का कार्बोहाइड्रेट) कम हो जाता है, जिससे हमें थकान महसूस होती है। गुड़ इस ग्लाइकोजन को फिर से भर देता है, जिससे शरीर को पुनः ऊर्जा मिलती है। मूंगफली में मौजूद मैग्नीशियम और फॉस्फोरस मसल्स की थकान को दूर करने में सहायक होते हैं।

3. मानसिक थकान कम करने में मददगारः
केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक थकान को भी दूर करने में मूंगफली और गुड़ बेहद फायदेमंद हैं। मूंगफली में मौजूद विटामिन बी6 और अमीनो एसिड्स मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं। गुड़ में आयरन होता है, जो हीमोग्लोबिन बढ़ाकर मस्तिष्क में ऑक्सीजन की आपूर्ति को बेहतर बनाता है, जिससे दिमाग़ तरोताजा महसूस करता है।

1. पाचन में सुधारः
गुड़ पाचन को दुरुस्त रखता है और शरीर से विषैले तत्व बाहर निकालने में मदद करता है।
मूंगफली में मौजूद फाइबर आंतों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है।

2. ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा
गुड़ में आयरन और मूंगफली में फोलेट होते हैं, जो रक्त निर्माण में मदद करते हैं और एनीमिया को रोकते हैं।

3. हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाता हैः
मूंगफली कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस का अच्छा स्रोत है, जो हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।

4. इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायकः
गुड़ में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और मूंगफली में मौजूद जिंक व विटामिंस शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं।

कैसे करें सेवनः
सुबह या शाम को नाश्ते में मुट्ठी भर मूंगफली और एक छोटा टुकड़ा गुड़ खाना आदर्श माना जाता है। आप मूंगफली और गुड़ की चिक्की या लड्डू बनाकर भी सेवन कर सकते हैं। दूध के साथ मूंगफली और गुड़ खाने से यह और अधिक पौष्टिक बन जाता है। वर्कआउट के बाद इसे स्नैक्स के रूप में लिया जा सकता है।

किसे सावधानी बरतनी चाहिएः
यदि आपको मूंगफली से एलर्जी है, तो इसका सेवन न करें।
डायबिटीज के रोगियों को गुड़ का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए।
अधिक मात्रा में मूंगफली खाने से वजन बढ़ सकता है, इसलिए संतुलित मात्रा में ही खाएं।

सारः मूंगफली और गुड़ न केवल थकान मिटाने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, बल्कि यह संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हैं। यह एक प्राकृतिक, सस्ता और आसानी से उपलब्ध सुपरफूड है, जिसे हर कोई अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकता है। अगर आप भी अपनी थकान दूर करना चाहते हैं और पूरे दिन ऊर्जावान बने रहना चाहते हैं, तो आज से ही मूंगफली और गुड़ को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं।

Health OPD को आप FacebookTwitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

Tags :
energy-boosting foodsjaggery benefitsnatural fatigue remedypeanut energy booster
Next Article