Pregnancy in Coronavirus: प्रेग्नेंसी में कोविड-19 कब हो सकता खतरनाक है?
Pregnancy in Coronavirus: प्रेग्नेंसी ऐसा मौका होता है, जब महिलाएं हर छोटी-बड़ी चीज का ख्याल रखती हैं, खासकर उनकी कोशिश होती है कि वे बीमार न पड़ें क्योंकि प्रेग्नेंसी (Pregnancy in Coronavirus) में कोई भी दवा काफी सोच-समझकर लेनी होती है। ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान कोविड-19 (Pregnancy in Coronavirus) हो जाए तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं। डॉ. प्रतिभा सिंघल, डायरेक्टर, गाइनिकॉलजी, क्लाउडनाइन हॉस्पिटल (Dr. Pratibha Singhal, Director, Gynecology, Cloudnine Hospital) के अनुसार प्रेग्नेंसी के हर मामले में कोरोना गंभीर स्थिति पैदा करे, ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन कुछ मामलों में स्थिति खतरनाक हो सकती है, खासकर अगर कोरोना का असर महिला के लंग्स पर हो। इसकी भी वजह है।
दरअसल, अडवांस प्रेग्नेंसी में लंग्स की कैपेसिटी कम हो जाती है। ब्लड सर्कुलेशन ज्यादा होने से हार्ट और लंग्स पर भी लोड ज्यादा हो जाता है। ऐसे में कोविड-19 लंग्स को प्रभावित कर दे तो दिक्कत और बढ़ सकती है। इसके अलावा अगर प्रेग्नेंट महिला को बुखार काफी तेज रहे तो मिसकैरेज का भी रिस्क बढ़ जाता है। इसमें भी 7 महीने से ज्यादा की प्रेग्नेंसी हो तो प्रीमैच्योर डिलीवरी का खतरा बढ़ जाता है।
डॉ. प्रतिभा के अनुसार बड़ी समस्या यह भी है कि कोविड-19 की बहुत-सी दवाएं जैसे कि डॉक्सिसाइक्लिन, आइवरमेंक्टिन आदि प्रेग्नेंसी में नहीं दे सकते। ऐसे में हल्की एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जिक दवाओ के साथ जिंक और विटामिन-सी देकर कोविड-19 से निपटने की कोशिश की जाती है।
नवजात को कैसे बचाएं
एक और बड़ी समस्या यह है कि अगर मां को कोरोना हो तो डिलिवरी के बाद नवजात में भी इन्फेक्शन के चांस बढ़ जाते हैं। हालांकि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि मां के पेट से ही बच्चे में इन्फेक्सन आ गया हो। हां, जन्म के बाद अगर सावधानी न बरती जाए तो जरूर बच्चे में कोविड-19 हो सकता है। लेकिन मां अगर कुछ चीजों का ध्यान रखे तो इसकी आशंका काफी कम हो जाती है।
- मां को हमेशा डबल मास्क पहनना चाहिए।
- हमेशा अच्छी तरह हाथ धोकर बच्चे को गोद में ले।
- दूध पिलाने से पहले निपल अच्छी तरह साफ कर ले।
- दूध पिलाने के बाद बच्चे को अपने से थोड़ा अलग रखे।
- साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें।
- ज्यादा लोगों को कमरे में न आने दें।
Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।