Health A to Z | brain related problemsheart related problems
Women and BeautySex and Relationship
Wellness | healthy food
VIDEOSMumma MantraKnow Your DoctorGeneralGhar Ka Doctor

Third Wave of Covid-19: तीसरी लहर बच्चों के लिए कितनी खतरनाक, बच्चों को कैसे बचाएं

12:32 PM May 29, 2021 IST | Health OPD

ऐसा अनुमान है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। लेकिन क्या सच में ऐसा है, इस पर एक्सपर्ट्स की अपनी अलग-अलग राय है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है जबकि कुछ का कहना है कि इससे उतना नुकसान नहीं होगा। इस बारे में सीनियर पीडियाट्रिशन ने बताया कि वैज्ञानिकों ने कयास लगाए हैं कि कोरोना की तीसरी आएगी। आगे और भी आ सकती है लेकिन इसका नुकसान कैसे और कितना होगा, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है और इससे डरने की जरूरत नहीं है।

सीनियर पीडियाट्रिशन डॉ. अव्यक्त अग्रवाल के अनुसार जरूरी नहीं कि बच्चों को तीसरी लहर में नुकसान होगा। लेकिन सच यह है कि दूसरी लहर में भी कई बच्चें प्रभावित हुए हैं लेकिन टेस्ट नहीं होने से उनके मामले सामने नहीं आ पाते। अगर परिवार में किसी को कोरोना होता है और ऐसे में बच्चों की भी तबीयत खराब हो जाती है तो हम उन्हें पॉजिटिव मानकर ही इलाज करते हैं। खास बात यह है कि बच्चे इस वायरस से जल्दी रिकवर हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि टीवी न्यूज देखकर लोगों को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। इस बात के सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। कयासों का कोई मूल आधार नहीं होता, लेकिन हमें तैयार रहने की जरूरत है। यह कितना खतरनाक होगा कितना नहीं, इस बारे में सोचकर अपनी चिंता न बढ़ाएं। बस सावधानी बरतने की जरूरत है। बता दें कि बीते साल करीब 11 फीसदी बच्चे कोविड का शिकार हुए थे।

बच्चों हो सकते हैं ये लक्षण
कोरोना की तीसरी लहर में अलग लक्षण हो सकते हैं। पहले बच्चों में खांसी होने के ही लक्षण देखे जा रहे थे लेकिन अब उनमें और भी कई तरह के लक्षण दिख रहे हैं। बच्चों में निम्न लक्षण हो सकते हैं।

सांस से जुड़ी ये एक्सरसाइज करवाएं
बच्चे को गुब्बारा फुलाने के लिए दें। इससे उनके लंग्स मजबूत रहेंगे। कोविड लंग्स पर भी अटैक करता है। सोशल मीडिया पर ब्रीदिंग एक्सरसाइज से जुड़े तमाम वीडियो मिल जाएंगे। उन्हें देखें, खुद भी करें और बच्चों को भी ये प्रेक्टिस करवाएं।

बच्चों की डाइट
बच्चों को गुनगुना पानी पीने को दें । इससे संक्रमण का खतरा कम होता है। रात में सोने से पहले हल्दी वाला दूध दें। इससे बेक्टीरियल इंफेक्शन और वायरल इंफेक्शन से लड़ने में मदद मिलती है। इसके साथ ही उन्हें इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों और सब्जियों का सेवन कराएं। खट्टे फल जरूर खिलाएं।

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

Tags :
coronaviruscovid
Next Article