For the best experience, open
https://m.healthopd.com
on your mobile browser.

चेहरे के खुले पोर्स को बंद करने के लिए टॉप 5 टिप्स

06:22 PM Feb 26, 2021 IST | Health OPD
चेहरे के खुले पोर्स को बंद करने के लिए टॉप 5 टिप्स

चेहरे के खुले रोमछिद्र यानी पोर्स खूबसूरती को कम करते हैं। हम आपको बता रहे हैं पोर्स को बंद करने के 5 आसान और कारगर घरेलू उपाय, जिन्हें आजमाकर कर खुले पोर्स से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। इन घरेलू उपायों को जरूर ट्राई करें और ख़ूबसूरत स्किन पाएं।

1) शहद
आप एक कटोरी में एक चम्मच शहद लें और इसमें थोड़ा नींबू का रस और चीनी/शक्कर मिला लें। इससे 1 से 2 मिनट चेहरे की मसाज करें और 30 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

2) गुलाबजल और कत्था 
जिन लोगों की स्किन ऑयली है, उन्हें अपने पोर्स को बंद करने और चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल निकालने के लिए कत्थे (पान में लगाने वाला) का इस्तेमाल करना चाहिए। कत्थे में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। पैक सूखने के बाद सादे पानी से अपना चेहरा धो लें।

3) दही
दही भी खुले पोर्स को बंद करने में असरदार साबित होती है। इसके लिए 2 छोटे चम्मच दही को अच्छी तरह फेंट लें। फिर इसे चेहरे पर लगा लें और 30 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें।

4) बेकिंग सोडा मास्क
बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर फेशियल की तरह गोलाई में लगाते हुए हल्के हाथों से मसाज करें। 30 सेकंड बाद साफ नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।

5) पीच मास्क
पीच मास्क बनाने के लिए आपको पीच (आड़ू) और पाइनएप्पल (अनन्नास) की जरूरत पड़ेगी।पीच और पाइनएप्पल का जूस बराबर मात्रा में अच्छी तरह मिला लें। फिर इस जूस को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

https://www.youtube.com/watch?v=RCReib5qCHc

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

Tags :