For the best experience, open
https://m.healthopd.com
on your mobile browser.

Diabetes में Black Fungus हो सकती है जानलेवा

02:20 PM May 22, 2021 IST | Health OPD
diabetes में black fungus हो सकती है जानलेवा

When black fungus can be dangerous in diabetes?: देश भर में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कुछ राज्यों में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक Diabetes के मरीजों के लिए ब्लैक फंगस जानलेवा (When black fungus can be dangerous in diabetes?) साबित हो सकता है। डॉ. केंशुक मारवाह (Senior Eye Surgeon, Dr. Kenshuk Marwah) से Healthopd को बातचीत कि उन्होंने बताया कि भारत विश्व में diabetic का सबसे बड़ा केंद्र है। दिक्कत यह है कि ऐसे लोगों की भी तादाद अच्छी-खासी है, जिन्हें diabetes तो है, पर उन्हें इसके बारे में पता ही नहीं होता।

कैसे जानलेवा बन जाता है ब्लैक फंगस
डॉ. केंशुक के मुताबिक, कोरोना के मरीज जो जल्दी स्टेरॉयड लेना शुरू कर देते हैं, उनका hidden diabetes लेवल तेजी से बढ़ जाता है। इसका कारण है कि ये लोग घर पर ही रह कर बिना किसी डॉक्टर की सलाह के दवाएं इस्तेमाल करना शुरू कर देते है। इस वजह से उनका sugar level लगातार बढ़ता रहता है। जिन लोगों का शुगर लेवल बढ़ता जाएगा और immunity level कम होता जाएगा, उन पर black fungus virus जल्दी अटैक कर सकता है।

https://www.youtube.com/watch?v=OAWPxSqqjPk&t=4s

Sugar level monitoring क्यों है जरूरी
उन्होंने बताया कि, जिनका sugar level कंट्रोल में नहीं होता है और जिन्हें diabetic ketoacidosis (जब डायबिटीज के मरीज के शरीर में ब्लड एसिड। कीटोन्स बहुत ज्यादा बनते हैं) जैसी बीमारी है, उनके urine ketone चेक करते है। कैंसर, किडनी, लिवर, एड्स के मरीजों के अलावा ड्रग्व आदि लेने वाले लोग, जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है, उन पर ब्लैक फंगस वायरस बहुत जल्दी अटैक कर सकता है।

उन्होंने बताया कि कुछ लोग ऐसे है जिनका शुगर लेवल ज्यादा नहीं है लेकिन steroids इस्तेमाल करते हैं, उन्हें भी शुगर लेवल पर निगाह रखनी चाहिए क्योंकि स्टेऱॉयड लेने के बाद शुगर लेवल के अचानक बढ़ने की आशंका होती है।

कैसे करता है black fungus अटैक
नाक से सांस लेते समय ब्लैक फंगस वायरस सीधे हमारी नाक में जाकर असर करता है। सबसे पहले यह हमारी नाक की कोशिकाओं पर असर करता है। उसके बाद आंख, फेफड़ों से लेकर दिमाग तक पर असर करता है। इसके वायरस आंख के अंदर जा कर इंसान को अंधा भी बना सकते हैं जिसे white blindness कहते हैं।

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

Tags :