For the best experience, open
https://m.healthopd.com
on your mobile browser.

Corona Vaccine लगवाने के बाद Pregnancy Planning कब करें?

11:44 AM May 14, 2021 IST | Health OPD
corona vaccine लगवाने के बाद pregnancy planning कब करें

Corona Vaccine and Pregnancy Planning: 18 से 44 साल के लोगों में वैक्सीन लगने की शुरुआत के बाद महिलाओं के मन में एक सवाल उठ रहा है। जो महिलाएं फैमिली प्लानिंग (Corona Vaccine and Pregnancy Planning) करने की सोच रही हैं, उन्हें इस बात को लेकर कन्फ्यूजन है कि आखिर वैक्सीन लगवाने के कितने दिन के बाद (When to do Pregnancy Planning after Corona Vaccinated?) वे प्रेग्नेंसी प्लान करें। क्लाउडनाइन हॉस्पिटल में गाइनीकॉलजी डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. प्रतिभा सिंघल (Dr. Pratibha Singhal, Director, Gynecology Department at Cloudnine Hospital) का कहना है कि पिछले साल जब कोविड की शुरुआत हुई थी तो प्रेग्नेंसी को लेकर युवतियों के मन में बड़ा डर था।

डॉ. प्रतिभा सिंघल (Dr. Pratibha Singhal, Director, Gynecology Department at Cloudnine Hospital) ने बताया कि, कुछ ने तो अबॉर्शन भी करा लिया कि कहीं बच्चे में वायरस का बुरा असर न हो। वहीं, बहुत-सी ऐसी थीं, जिन्होंने एक साल से प्रेग्नेंसी के प्लान को टाले रखा लेकिन मौजूदा हालात में यह नहीं कह सकते कि यह कोविड कितने दिन चलेगा। ऐसे में अब युवतियां प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं। हम उन्हें कुछ बातों का ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं।

डॉ. प्रतिभा के अनुसार दोनों डोज़ लेने के एक महीने बाद प्रेग्नेंसी प्लान कर सकते हैं। वैक्सीन के बाद एंटी-बॉडीज़ अच्छे से बन जाती हैं। खास बात यह है कि एंटी-बॉडीज़ प्रेग्नेंसी में काफी प्रोटेक्टिव होती हैं। दूसरे, वैक्सीन के बाद इन्फेक्शन या गंभीर बीमारी के चांस काफी कम हो जाते हैं इसलिए वैक्सीन लगवाने के बाद ही प्रेग्नेंसी प्लान करें तो बेहतर है।

यहां यह भी ध्यान देने की बात है कि अगर कोई एक वैक्सीन लेने के बाद प्रेग्नेंट हो जाए तो डॉक्टर उसे दूसरी डोज़ लेने की सलाह नहीं देते। हालांकि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, जिससे यह पता चले कि प्रेग्नेंसी में वैक्सीन घातक हो सकती है लेकिन फिर भी चूंकि फिलहाल प्रेग्नेंसी में वैक्सीन की परमिशन नहीं है, इसलिए वैक्सीन नहीं लेना ही बेहतर है।

https://www.youtube.com/watch?v=xBpZe5oBymM

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

Tags :