Women's Healthy Diet Plan: महिलाएं ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक ऐसे रखें अपनी डाइट का खयाल
Women's Healthy Diet Plan: महिलाएं अक्सर घर से बाहर, बड़ों से लेकर बच्चों तक की जिम्मेदारी निभाते-निभाते अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देती हैं। ऐसे में उन्हें अपनी डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए, जो न केवल ऊर्जा प्रदान करे बल्कि उनके संपूर्ण स्वास्थ्य को भी बनाए रखे। एक संतुलित डाइट में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, हेल्दी फैट, विटामिन और मिनरल्स की उचित मात्रा होनी चाहिए। (Women's Healthy Diet Plan) महिलाओं को अपने दिनभर के खान-पान पर ध्यान देना चाहिए ताकि वे स्वस्थ और सक्रिय रह सकें।
सुबह की शुरुआत (ब्रेकफास्ट): दिनभर की ऊर्जा का स्रोत
सुबह का नाश्ता पूरे दिन के लिए शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है। यह हल्का, संतुलित और पोषक तत्वों से भरपूर होना चाहिए।
1. भिगोए हुए नट्स और बीजः सुबह उठते ही 5-6 भीगे हुए बादाम, 1 अखरोट और 1 चम्मच चिया या अलसी के बीज लें।
2. नींबू पानी या डिटॉक्स ड्रिंक: शरीर को हाइड्रेट करने के लिए गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पिएं।
3. पौष्टिक नाश्ताः नाश्ते के कुछ अच्छे ऑप्शन हो सकते हैः
ओट्स, दलिया, उपमा, पोहा, बेसन या मूंग दाल का चीला
मल्टीग्रेन पराठा दही के साथ
स्प्राउट्स या अंडे के साथ ब्राउन ब्रेडः
स्मूदी (दूध, दही, फल और नट्स से बनी)
4. ग्रीन टी या हर्बल टीः कैफीन की जगह एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर ग्रीन टी या हर्बल टी लें।
मिड-मॉर्निंग स्नैकः ब्रेकफास्ट और लंच के बीच कुछ हल्का खाने से मेटाबोलिज्म बना रहता है और शरीर में ऊर्जा बनी रहती है। हल्का लेकिन हेल्दी खाएं, जैसे एक फल (सेब, केला, पपीता, अमरूद), थोड़े से मखाने, भुने चने या नट्स, ग्रीन टी या नारियल पानी आदि
लंचः दोपहर का भोजन सबसे महत्वपूर्ण होता है। यह प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और हेल्दी फैट से भरपूर होना चाहिए।
1. रोटी/ब्राउन राइस – मल्टीग्रेन रोटी या ब्राउन राइस लें।
2. सब्जी और दालः हरी सब्जियां (पालक, लौकी, गाजर, भिंडी) और प्रोटीन से भरपूर दाल (मूंग, अरहर, मसूर) खाएं।
3. दही या छाछः पाचन के लिए फायदेमंद होता है।
4. सलादः खीरा, टमाटर, पत्तागोभी, गाजर का सलाद जरूर लें।
5. घी या देसी मक्खनः एक चम्मच घी भोजन में शामिल करें, यह हेल्दी फैट मुहैया करता है और हॉर्मोन्स को बैलेंस करता है।
शाम का नाश्ताः शाम के समय हल्का लेकिन पौष्टिक नाश्ता जरूरी होता है।
मूंग दाल या बेसन चीला, सूप (टमाटर, पालक, मिक्स वेज), नट्स और बीज, भुने हुए चने या मखाने, ग्रीन टी या हर्बल टी ले सकते हैं।
डिनरः रात का खाना हल्का और जल्दी करना चाहिए ताकि शरीर को पचाने का समय मिल सके। इसमें निम्न ऑप्शन हो सकते हैं -
1. सूप या दलियाः हल्का और सुपाच्य भोजन लें।
2. रोटी और सब्जीः गेहूं या ज्वार-बाजरे की रोटी और हरी सब्जी खाएं।
3. दाल और चावलः रात में हल्की मूंग या मसूर की दाल और ब्राउन राइस लें।
4. सलाद और दहीः डिनर में सलाद और थोड़ा सा दही लेना अच्छा होता है।
5. सोने से पहले हल्दी वाला दूध या गुनगुना पानी या हर्बल टी ले सकते हैं।
अतिरिक्त सुझाव
1. हाइड्रेट रहेंः दिनभर में 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।
2. मीठा कम करेंः चीनी की जगह गुड़ या शहद का इस्तेमाल करें।
3. जंक फूड से बचेंः पैकेज्ड और डीप फ्राइड फूड न खाएं।
4. नियमित व्यायाम करेंः योग, वॉक या हल्का एक्सरसाइज करें।
यह संतुलित डाइट न केवल महिलाओं को फिट रखेगी बल्कि उन्हें दिनभर ऊर्जावान बनाएगी।
Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।